समस्त प्रदेशवासियों को सूचित करते हुए मुझे बड़ा ही हर्ष एवं गौरव का अनुभव हो रहा है की जनपद कौशाम्बी की आवश्यकता को देखते हुए यहाँ हमने कला, विज्ञान, वाणिज्य वर्ग, कंप्यूटर, प्रबंधन आदि से स्नातक शिक्षा पाने हेतु हलधर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस की स्थापना की है। जिसके द्वारा आवश्यकतानुसार प्रतिवर्ष अनेक शिक्षण संस्थानों की स्थापना की जा रही है। इन संस्थानों में परंपरागत विषयों के साथ-साथ आधुनिकतम रोजगारपरक व्यावसायिक विषयों की भी शिक्षा दी जाती है जैसे B.Ed., D.El.Ed., N.T.T., M.Ed., D.Pharma, B.Pharma, B.Sc. IT, B.Sc. Computer, Polytechnic, GNM, ANM इत्यादि। जैसा की आप जानते है की हमारे संस्थानों से शिक्षा प्राप्त करके प्रतिवर्ष हजारों छात्र/छात्राएं देश-विदेश में नौकरी और रोजगार प्राप्त करते है और अपना भविष्य उज्जवल बनाते हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना ही हमेशा से हमारा ध्येय रहा है जिससे अधिक से अधिक छात्र/छात्राएं आत्मनिर्भर बन सकें और दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर सकें।
इस संसथान के माध्यम से प्रदेश के सभी वर्गों, जाति एवं धर्मों के शिक्षा एवं ज्ञान लाभ के इच्छुक व्यक्तियों को प्रवेश के लिए हम आमंत्रित करते हैं और सफल अध्यन एवं अध्यापन में सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हैं।
एडवोकेट अनुज सिंह यादव
ब्लाक प्रमुख, कड़ा, कौशाम्बी
9415214448, 7054896371