Facilities

National Service Scheme

S.No. Description Score Code
1. राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत 240 घण्टे की सेवा एवं 2 या 2 से अधिक शिविरों में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को 15 03
2. राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत 240 घण्टे की सेवा एवं 1 विशेष शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को 10 04
3. राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत 240 घण्टे की सेवा करने वाले अभ्यर्थी को 05 05

Scouts & Guides

S.No. Description Score Code
4. स्काउट्स एवं गाइड्स का पुरस्कार प्राप्त अभ्यर्थी को 15 06
5. स्काउट्स एवं गाइड्स का राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त अभ्यर्थी को 10 07
6. स्काउट्स एवं गाइड्स ध्रुवपद या गुरुपद प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी को 05 08
नोट- उपरोक्त 1 से 6 के अंतर्गत आइटम्स में से केवल एक ही आइटम का लाभ देय होगा ।

College Magazine

महाविद्यालय एक वार्षिक पत्रिका प्रकाशित करता है जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकां द्वारा लिखित वैज्ञानिक, सांस्कृतिक सामान्य रुचि की रचनायें प्रकाशित होती हैं।

Playground

महाविद्यालय के पास एक विशाल क्रीड़ा स्थल है जहाँ पर विद्यार्थियों के लिए सभी प्रकार के खेल के साधन उपलब्ध हैं। खेल-कूद क्रीड़ा का प्रबन्ध प्राचार्य के निर्देश में एक क्रीड़ा परिषद् द्वारा किया जाता है।